सौरव व सचिन ने भारत को किया मजबूत
आखिरकार कुछ अच्छी खबर। विश्व कप की पराजय के बाद मेरे उपरोक्त चिट्ठे को सचिन और गांगुली ने पढ लिया लगता है :-)
रवी शास्त्री टीम के नये अंतरिम कोच बन गये है। यह एक अच्छी शुरुआत है। मुझे भारतीय हाकी कॊच जोकिम कार्वाल्हो के इस दो टूक बयान से बहुत खुशी हुई। सीनिय़र खिलाड़ियों को ये फ़ियर आफ़ लास दिलाना बहुत जरुरी है। अन्यथा उनके पर्फ़ार्मनस मे ढील आ सकती है।
अरे शास्त्री जी, कार्वाल्हो से कुछ सबक लीजिये और टीम को आगाह करें।
बंगलादेश से वन डे सीरिस जीत कर के ज्यादा शाबाशी न दे कर , शास्त्री को टीम को और अच्छा प्रद्र्शन करने के प्रेरित कर ना चाहिये।
आशा करता हूँ कि इस प्रकार भारतीय क्रिकेट टीम पर लगा हुआ ग्रहण जल्दी हटेगा।
Saturday, May 5, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment